Hindi, asked by vanshika7658, 1 month ago

प्रातः काल का दृश्य अनुच्छेद​

Answers

Answered by riddhi897
8

ANSWER:-

प्रातकाल का दृश्य बहुत ही मनोरम होता है। चारों और शुद्ध वायु होने के कारण एक स्फ्रुती का अनुभव होता है। शांत और ठंडे वातावरण मन में उमंग भर देता है। सूरज की अपनी चंचल लाल किरण के साथ धीरे-धीरे उदित होता है और पूरे धरती के रंग परिवर्तित होने लगती है। तारे आसमान में से धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं। अंधेरा मानो स्वयं डर कर भागने लगते है। पक्षी अपने घोंसले से निकलकर अपनी अपनी मधुर आवाज से गाने लगती है। मुर्गा बांग देकर सबको उठाने का प्रयास करता है बाग में फूल खिल जाते हैं और चारों तरफ खुशबू फैल जाते हैं इस प्रकार प्रातः काल का दृश्य बहुत सुंदर और मनभावन होता है

hope it helps uu friend... sweet dreams to uu...

Attachments:
Similar questions