Hindi, asked by chatinji7012, 3 months ago

प्रातःकाल का वातावरण कैसा दिखाई देता है?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
3

प्रश्न :- प्रातःकाल का वातावरण कैसा दिखाई देता है ?

उतर :-

  • प्रातःकाल का दृश्य वास्तव में बहुत ही सुंदर और मन को लुभाने वाला होता है ।
  • मार्ग का वातावरण बड़ा सुंदर होता है ।
  • प्रातःकाल के समय सूर्य उदित होते समय ऐसा लगता है मानो कोई नीले सरोवर में स्नान करके बाहर आ रहा हो ।
  • सूर्य की किरणें धीरे-धीरे आकाश पर छा जाती हैं ।
  • ओस के कणों पर सूर्य की किरणें अद्भुत दृश्य उत्पन्न करती हैं तथा प्रकृति के दृश्य पल-पल में बदलते हैं ।
  • पक्षी चहचहाने लगते हैं ।
  • पशुओं व मानवों में नयी शक्ति का संचार हो जाता है ।
  • जीवन सजीव हो उठता है ।

अत, हम कह सकते है कि, प्रातःकाल का वातावरण बहुत मनोहर भरा होता है l

यह भी देखें :-

मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh

https://brainly.in/question/24692601

कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए

https://brainly.in/question/38664300

Answered by bhatiamona
3

प्रातःकाल का वातावरण कैसा दिखाई देता है?

प्रातःकाल का वातावरण मन को मोह लेने वाला दिखाई देता है | चारों तरफ सूर्य की लाल किरणें एक ने दिन की और इशारा करती है | हमें नए दिन की शुरुआत करने के लिए प्रेरणा देती है |

प्रातःकाल की ताजी हवा मन को शांति प्रदान करती है | प्रातःकाल पक्षियों की आवाज दिल को खुश करती है | आवाज सुनकर दिमाग में भरी कभी चिंताएँ खत्म हो जाती है | कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है | सुबह होते ही पक्षियों के चहचहाने की आवाज़ आती जो मन को शांत करती है । सुबह सुबह बगीचे की हरी घास में टहलने से आँखो की रोशनी बढ़ती है।

Similar questions