प्रातः काल टहलने के कारण वह स्वस्थ रहता है।
change to sanyukth vakya
pls reply
Answers
प्रातः काल टहलने के कारण वह स्वस्थ रहता है। इस वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...
प्रातः काल टहलने के कारण वह स्वस्थ रहता है।
संयुक्त वाक्य ➲ वो प्रातः काल टहलता है इसलिये स्वस्थ रहता है।
✎... इस वाक्य में दो प्रधान वाक्य हैं, जो कि ‘इसलिये’ योजक द्वारा एक दूसरे से जुड़े हैं। संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक प्रधान वाक्य होते हैं, जो किसी योजक चिह्न द्वारा एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...
• सरल वाक्य
• संयुक्त वाक्य
• मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
(क) उसने बहुत कोशिश की, परंतु वह पुरस्कार न जीत सका। (सरल वाक्य में बदलिए)
(ख) दूसरों की मदद करने वालों की सराहना होती है। (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ग) जैसे ही उसने पुलिस को देखा, सीट बेल्ट बाँध ली। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/14993218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
vo pratah kal tahalta h isliye swasth rehta h
hope it helps :))