Science, asked by sjnmarketz7678, 1 year ago

प्रोटोकॉल द्वारा प्रदान की गई कोई दो सुविधाएँ लिखिए।

Answers

Answered by dk6060805
0

Answer:

प्रोटोकॉल द्वारा प्रदान की गई कोई दो सुविधाएँ

(1) नेटवर्क अवयव एक दूसरे से जुड़े है कि नहीं |

(2) कब और कितना डाटा हस्तान्तिरित हो रहा है|

Explanation:

अगर सीधी भाषा में कहे तो यह कम्युनिकेशन का साधन है जिसका कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता ह| यह दो डिवाइस के बीच में कनेक्शन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस सिस्टम से एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस तक डाटा ट्रान्सफर किया जाता है| इसके साथ साथ कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में इन्टरनेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है| जैसे कि LAN और WAN इस तरह के सिस्टम में इसका इस्तेमाल करते हैं |

Similar questions