Economy, asked by neodynamium3412, 11 months ago

पूर्ति का विस्तार एवं संकुचन क्या होता है?

Answers

Answered by shashikant40
4

Answer:

जब किसी वस्तु की केवल कीमत में परिवर्तन होने पर उसकी पूर्ति में परिवर्तन होता है तब उसे पूर्ति का विस्तार या पूर्ति का संकुचन कहते हैं

Explanation:

अन्य बातें समान रहने पर जब किसी वस्तु की कीमत बढ़ने के फलस्वरूप उसकी पूर्ति अधिक हो जाती है तो इस बढ़ती हुई पूर्ति को पूर्ति का विस्तार कहा जाता है ।

2. पूर्ति का संकुचन (Contraction of Supply)

अन्य बातें समान रहने पर जब किसी वस्तु की कीमत के कम होने के फलस्वरूप उसकी पूर्ति कम हो जाती है तो पूर्ति में होने वाली कमी को पूर्ति का संकुचन कहते हैं । (चित्र 13)

पूर्ति में वृद्धि तथा पूर्ति में कमी (Increase and Decrease in Supply):

जब किसी वस्तु की कीमत के अतिरिक्त दूसरे तत्वों; जैसे – आय, फैशन आदि में परिवर्तन होने के कारण उसकी पूर्ति में परिवर्तन होता है, तो उसे पूर्ति की वृद्धि या कमी कहते हैं ।

Similar questions