Hindi, asked by t5801126, 3 months ago

प्रिंट माध्यम की विशेषता बताइए कोई 3​

Answers

Answered by vidhirajendrapatil
1

Explanation:

मुद्रित माध्यमों की तीसरी विशेषता यह है कि यह चिंतन, विचार के विश्लेषण का माध्यम है। इस माध्यम में आप गंभीर और गूढ बातें लिख सकते हैं, क्योंकि पाठक के पास न सिर्फ उसे पढ़ने, समझने और सोचने का समय होता है बल्कि उसकी योग्यता भी होती है।

Answered by shishir303
4

प्रिंट माध्यम की तीन विशेषताएं इस प्रकार हैं...

  1. प्रिंट माध्यम एक सशक्त और सस्ता माध्यम होता है। प्रिंट माध्यम में समाचार पत्र, पत्रिकाएं और पुस्तकें आदि आते हैं। इनका मूल्य 5 रुपये से लेकर 20, 30, 50 रुपये तक होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।
  2. प्रिंट माध्यम की पहुंच अन्य माध्यमों की अपेक्षा अधिक है, क्योंकि यह सबसे पुराना माध्यम है।
  3. प्रिंट माध्यम की सामग्री को हम तुरंत सहेज कर रख सकते है, जोकि भविष्य में काम आ सकती है, जबकि अन्य किसी माध्यम की सामग्री को सहेजने के लिए हमें विशेष साधनों की जरूरत पड़ती है।
Similar questions