) पारा तापमापी में किंक क्यों होता है।
Answers
¿ पारा तापमापी में किंक क्यों होता है ?
✎... पारा तापमापी में किंक (विभंग) इसलिए होता है क्योंकि किंक यानि विभंग तापमापी में पारे के तल को अपने-आप ही ऊपर नीचे-जाने से रोकता है।
जब तापमान ज्ञात करने के लिए पारा तापमापी को मुँह में डाला जाता है और उसके बाद बाहर निकालने पर पारे का तल नहीं ना ही ऊपर जाता है, और ना ही नीचे गिरता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तापमापी में बल्ब के पास स्थित एक विभंग किंग होता है। जो पारे के तल को उपर-नीचे जाने से रोकता है। इसलिए जब पारा तापमापी द्वारा का ताप लेने के बाद तापमापी को हाथ में लेकर कसकर झटका जाता है, ताकि पारे का तल नीचे चला जाये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
उस तापमापी का नाम बताओ जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है।
https://brainly.in/question/41543736
करो ना के लक्षणों की जांच के लिए किस तापमापी का प्रयोग होता है
https://brainly.in/question/41543722
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○