Chemistry, asked by ashishpal8114, 2 months ago

पारा तापमापी उपयोग में सुरक्षित क्यों नहीं माना जाता

Answers

Answered by cookie00
3

Answer:

हालांकि पारा तापमापी का उपयोग काफी समय से होता आ रहा है लेकिन इसका उपयोग सुरक्षित नहीं माना जाता|

इसके 3 कारण है :  

  • पहला कारण यह है, कि यह बिल्कुल सही तापमान नहीं बताता यानी इसके इससे ताप मापने में त्रुटियां रह जाती हैं| जब इसका निर्माण होता है तो बाद तक इसका जो कांच है वह सिकुड़ता रहता है उससे जो इसकी रीडिंग के निशान अंकित हैं, उनमें धीरे-धीरे परिवर्तन होता रहता है| अर्थात हम कह सकते हैं कि इसका शुन्य अपनी जगह बदलता रहता है |
  • दूसरा कारण पर्यावरण संबंधित है, अगर पारा तापमापी टूटा और हम उसको सही ढंग से डिस्पोज ना करें और उसको ऐसे ही छोड़ दें खुले में तो उससे तो उससे पर्यावरण प्रदूषण होता है|
  • तीसरा मुख्य कारण, थर्मामीटर टूटने के बाद जब पारा निकल जाता है (गिर जाता है) और उसे कोई छोटा बच्चा खा ले तो यह जानलेवा हो सकता है |

आशा है यह उत्तर आपकी मदद करेगा|

Similar questions