पारितंत्र में अपमार्जकों की क्या भूमिका है?
Answers
उत्तर :
पारितंत्र में अपमार्जक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । जीवाणु मृतोपजीवी, कवक जैसे अति सूक्ष्म जीव मृत अवशेषों का अपमार्जन करते हैं। ये जीवों के मृत शरीरों का अपने भोजन के लिए उपयोग करते हैं। वे जटिल कार्बनिक पदार्थों को सरल पदार्थ में बदल देते हैं। फलों सब्जियों के छिलके, गले सड़े फल, जैविक कचरा ,गाय-भैंसों का गोबर, पेड़ पौधों का गले सड़े भागों के द्वारा अपमार्जकों के द्वारा विघटित कर दिए जाते हैं और वे आसानी से प्रकृति में दोबारा मिल जाते हैं। अपमार्जक जटिल कार्बनिक पदार्थों को सरल अकार्बनिक पदार्थों में परिवर्तित कर देते हैं जो मिट्टी में मिल कर पौधों द्वारा दोबारा उपयोग में लाए जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answer:
पारितंत्र में अपमार्जको की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। जीवाणु मृतोपजीवी, कवक जैसे सूक्ष्मजीव मृत जैव अवशेषो का अपमार्जन करते है। वे पेड़ पौधों एवं जीवो के अपशिष्ट अवशेषों का अपने भोजन के लिए उपयोग करते हैं। वे जटिल कार्बनिक पदार्थों को सरल अकार्बनिक पदार्थों में बदल देते हैं जो मिट्टी में मिलकर पौधों द्वारा पुनः उपयोग मे लाए जाते हैं।