Social Sciences, asked by maahira17, 10 months ago

पुरातत्त्वविद् ऐसा क्यों मानते हैं कि मेहरगढ़ के लोग पहले केवल शिकारी थे, और बाद में उनके लिए पशुपालन ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया?

Answers

Answered by nikitasingh79
18

पुरातत्त्वविद् ऐसा इसलिए मानते हैं कि मेहरगढ़ के लोग पहले केवल शिकारी थे, और बाद में उनके लिए पशुपालन ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि मेहरगढ़ की खुदाई में पुरातत्त्वविदों को सबसे निचले स्तरों में अनेक जानवरों की हड्डियां मिली है।

इन में हिरण तथा सूअर जैसे जंगली जानवरों की हड्डियां भी शामिल है।

यह बात यहां के लोगों के शिकारी होने का प्रमाण है। बाद के स्तरों से पहले भेड़ बकरियों तथा उसके ऊपर मवेशियों की हड्डियां अधिक पाई गई है। इससे पता चलता है कि बाद में यहां के लोगों के लिए पशुपालन अधिक महत्वपूर्ण हो गया था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (आखेट-खाद्य संग्रह से भोजन उत्पादन तक) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15657307#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

इन वाक्यों को पूरा करो।

(क) आखेटक खाद्य संग्राहक गुफाओं में इसलिए रहते थे क्योंकि ______

(ख) घास वाले मैदानों का विकास ____ साल पहले हुआ।

(ग) आरंभिक लोगों ने गुफाओं की ____ का चित्र बनाएं।

(घ) हुंस्गी में ____ बनाए जाते थे।

https://brainly.in/question/15657384#

खेती करने वाले लोग एक ही स्थान पर लंबे समय तक क्यों रहते थे?

https://brainly.in/question/15657401#

Answered by sk181231
4

Answer:

\huge\underbrace\mathfrak\orange{AnSWer}

Given, half the perimeter of a rectangular garden = 36 m

so, 2(l + b)/2 = 36

(l + b) = 36 ……….(1)

Given, the length is 4 m more than its width.

Let width = x

And length = x + 4

Substituting this in eq(1), we get;

x + x + 4 = 36

2x + 4 = 36

2x = 32

x = 16

Therefore, the width is 16 m and the length is 16 + 4 = 20 m.

Similar questions