प्र०२. दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की क्या स्थिति थी ?
विटोली उसको देखकर पहले परेशान होते हैं, फिर हँसंह है। कारण
बताइए?
Answers
Answered by
15
Answer:
दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की स्थिति अजीब थी। वह अपनी दुनिया में खोया हुआ था। उसकी दुनिया में केवल कंचे और वह अकेला था। वे दोनों उसको देखकर परेशान इसलिए होते हैं क्योंकि वह अपनी दुनिया में मग्न था। उसका बाहर की दुनिया से कोई मतलब नहीं था। परंतु जब दोनों को कंचों को लेकर उसकी मनोदशा का पता चलता है तो वे हँसने लगते हैं। उनके हँसने का कारण यह था कि उन दोनों को अप्पू को देख कर अपना बचपन याद आ जाता है। वे भी बचपन में कंचों को लेकर ऐसे ही लालायित रहते थे।
Similar questions