Hindi, asked by ravibhawsar13, 3 months ago

प्रादेशिक भाषा और राष्ट्रभाषा को में दो-दो अंतर बताइए​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
0

उत्तर:

भारत की राष्ट्र भाषा कोई भी एक भाषा नहीं - बल्कि वह भारतीयता की भावना है जो कि हम सभी भारतवासियों के हृदय में एकता की भावना व देश के प्रति गैरव की भावना उतपन करती है।

मुंशी प्रेमचंद ने सच ही लिखा है -

यदि आपके पास कहने को कुछ है - तो भाषा कुछ नहीं है|

यदि आपके पास कहने को कुछ नहीं है - तो भाषा ही भाषा है।

यह माना कि आप शायद इस सवाल के उत्तर में एक भाषा का नाम देखना चाहते हैं - मगर याद रखें की प्रेमचंद जी सिर्फ हिन्दी में ही नहीं बल्कि एक तखलुस धारण कर के उर्दू भाषा में भी लिखते थे - व सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि उनकी कहानिया पाकिस्तान में भी पाठ्यक्रम में स्कूल जाते बच्चों को पढ़ाई जाती हैं ।

मैं भारत के कई शहरों में रहा हूँ - व विदर्शों में भी भारतीयों व पढ़ोसी देशों के लोगों से मिला हूँ - व मेरे अनुभव में यह भारतीयता की भावना में वो ताक़त है की यह भारतीयों को ही नहीं बल्कि कई देशों के लोगों को एक जुट कर के रखती है।

 \\  \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Similar questions