प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए कौन सी समिति जिम्मेदार है
Answers
किसी विद्यालय के प्रबंध में प्राप्त विद्यार्थियों को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने का उत्तरदायित्व विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति या विद्यालय सुरक्षा प्रबंधन समिति के जिम्मे होता है।
किसी भी विद्यालय में छात्र-छात्राओं की आबादी सघन स्तर पर होती है। अर्थात कम जगह में अधिक लोग होते हैं। ऐसे में विद्यालय की सुरक्षा की महत्वपूर्ण हो जाती है। किसी आपदा स्थिति में यदि कोई छात्र-छात्रा दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो उसे तुरंत आवश्यक प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा सके, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा संबंधी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
छात्र छात्राओं की सुरक्षा संबंधी सारी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होती है। इसके लिए विद्यालय प्रशासन एक समिति का निर्माण करता है. जो विद्यालय आपदा प्रबंध समिति या विद्यालय सुरक्षा प्रबंध समिति कहलाती है। जिसका उत्तरदायित्व विद्यालय में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं की देखभाल करना है। आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्यालय सुरक्षा/आपदा प्रबंध समिति की होती है। विद्यालय आपदा/सुरक्षा प्रबंध समिति में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एक प्राथमिक चिकित्सा टीम होती है, जिसमें एक विद्यालय का डॉक्टर होता है, एक या दो नर्स होती हैं। इसमें स्वयंसेवक भी हो सकते हैं तथा स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में रुचि रखने वाले छात्र भी हो सकते हैं।
इस टीम की जिम्मेदारी यह होती है कि वो यह सुनिश्चित करे कि प्राथमिक चिकित्सा सामग्री हमेशा अप-टू-डेट हो। टीम के जो भी सदस्य हो वो सब अनुभवी व प्रशिक्षित हों। टीम के सदस्य नियमित रूप से कृत्रिम अभ्यास (मॉक ड्रिल) में भाग लेते रहें ताकि उनकी कार्यकुशलता का परख होती रहे।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼