Hindi, asked by kartikichavan458, 5 months ago

प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को विशेष समस्या का सामना करना पड‌ता है । इस समस्या के निदान के लिए राज्य के शिक्षा निदेशक को पत्र लिखो ।

Answers

Answered by bhatiamona
9

प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को विशेष समस्या का सामना करना पड‌ता है । इस समस्या के निदान के लिए राज्य के शिक्षा निदेशक को पत्र लिखो।

परीक्षा भवन,

शिमला,

हिमाचल प्रदेश,

दिनांक: 3 दिसंबर 2020

सेवा में,

शिक्षा निदेशक,

शिक्षा निदेशालय ,

विकास नगर, शिमला|

विषय-प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को विशेष समस्या के निदान के लिए राज्य के शिक्षा निदेशक को पत्र  

महोदय,

              सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सूरज कुमार है| मैं इस पत्र के माध्यम से मैं आपको प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को विशेष समस्या का सामना करना पड‌ता है| फरवरी माह से प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले प्रारंभ हो जाते लेकिन इस बार स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया बू अलग कर दी है| बच्चों के माता-पिता को साक्षात्कार के आधार बच्चों को दाखिला दे रहे है| तरह-तरह के नियम बना रहे है जिसके कारण अभिभावकों को विशेष समस्या का सामना करना पढ़ा रहा है|

                     बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जगह-जगह धक्के खाने पड़ रहे हैं। सामान्य आय वर्ग के बच्चों को वे दाखिल नहीं कर रहे हैं।

आपसे मेरी प्रार्थना है कि आप विषय पर विचार करें और  प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश संबंधी नियम बनाकर एकरूपता प्रदान करें तथा डोनेशन लेने वाले स्कूलों के खिलाफ़ कार्रवाई करने का कष्ट करें।

धन्यवाद।

भवदीय ,

सूरज कुमार|

Similar questions