प्राथमिक और द्वितीयक लसीकाओं के अंगों के नाम बताइए।
Answers
प्राथमिक लसीका अंगों (lymphoid organs) के नाम :
अस्थि मज्जा (bone marrow) व थाइमस (Thymus)
द्वितीयक लसीका अंगों के नाम :
प्लीहा (spleen) , लसीका पर्व , टॉन्सिल्स ( tonsils) , पेयर्स पैचों (Peyer's patches)
Explanation :
मानव प्रतिरक्षा तंत्र में लसीकाभ अंग उत्तक, कोशिकाएं और घुलनशील अणु जैसे प्रतिरक्षी शामिल है। लसीकाभ अंग ही वे अंग है जिनमें लसीकाणुओं(lymphocytes) की उत्पत्ति परिपक्वन और प्रचुरोद्भवन (proliferation) होता है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14908145#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जल-वाहित रोगों की रोकथाम के लिए आप क्या उपाय अपनायेंगे?
https://brainly.in/question/14908251#
डी एन ए वैक्सीन के संदर्भ में 'उपयुक्त जौन' के अर्थ के बारे में अपने अध्याय से चर्चा कीजिए।
https://brainly.in/question/14908285#
Explanation:
1. प्राथमिक लसिका अंग- अस्थिमज्जा व थाइमस हैं।
2. द्वितीयक लसिकाएँ- प्लीहा, लसिका नोड्स, टॉन्सिल्स, अपेन्डिक्स व छोटी आँत के पियर्स पैचेज आदि हैं।