Math, asked by priyanshiagrawal1312, 1 month ago

प्राथमिक स्तर पर जोड़ने की संक्रिया में बच्चों द्वारा की जाने वाली दो त्रुटियों के उदाहरण लिखिए।​

Answers

Answered by Jahathya
1

Answer:

opps I didn't know this ❓ language

Answered by franktheruler
1

प्राथमिक स्तर पर जोड़ने की संक्रिया में बच्चों द्वारा की जाने वाली दो त्रुटियों के उदाहरण है

1) दो ऋणात्मक संख्याओं को जोड़ने पर धनात्मक परिणाम आता है।

2) एक ऋणात्मक एक धनात्मक संख्या को जोड़ने पर परिणाम हमेशा ऋणात्मक आता है

दिया गया है : प्राथमिक स्तर पर जोड़ने की प्रक्रिया

ज्ञात करना है :

प्राथमिक स्तर पर जोड़ने के प्रक्रिया में बच्चो द्वारा कि जाने वाली दो त्रुटियों के उदाहरण ?

समाधान :

यह एक सामान्य धारणा मानी जाती है कि दो ऋणात्मक संख्याओं को जोड़ने पर धनात्मक परिणाम आता है। उदाहरण के लिए

-2 -3 = +5

यह तब देखा गया है जब बच्चे यह नियम सीख लेते है कि दो ऋणात्मक संख्याओं का गुणा धनात्मक उत्तर होता है। बच्चे इस नियम का " गलत " स्थान कर उपयोग करते है।

बच्चो द्वारा दूसरी त्रुटि यह होती है कि बच्चो को दो ऋणात्मक व धनात्मक संख्याओं के गुणा का परिणाम याद होता है जिसमें बड़ी व छोटी संख्या जा ध्यान नहीं दिया जाता जैसे (-1) x (+5) = -5

तब वे जुड़ने की क्रिया में यह गलती करते है कि गलत चिह्न लगा देते है।

(-1 ) + 5 = -4

अतः

प्राथमिक स्तर पर जोड़ने की संक्रिया में बच्चों द्वारा की जाने वाली दो त्रुटियों के उदाहरण है

1) दो ऋणात्मक संख्याओं को जोड़ने पर धनात्मक परिणाम आता है।

2) एक ऋणात्मक व एक धनात्मक संख्या को जोड़ने पर परिणाम हमेशा ऋणात्मक आता है।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/42129407

https://brainly.in/question/45077753

Similar questions
Physics, 17 days ago