प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहितमल उपचार के बीच पाए जाने वाले मुख्य अंतर कौन से हैं?
Answers
प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहितमल उपचार के बीच पाए जाने वाले मुख्य अंतर निम्न प्रकार से हैं -
प्राथमिक वाहितमल :
(1) यह उपचार की भौतिक विधि है।
(2) इसमें बड़े कणों और बहते हुए कूड़े करकट; जैसे पत्तियों, कागज़, ठोस पदार्थ; जैसे मिट्टी, ग्रिट ,आदि पदार्थों को अलग करते हैं।
(3) अवसादन व निस्यन्दन की प्रक्रिया होती है।
(4) यह प्रक्रिया साधारण व कम समय लेती है।
द्वितीयक वाहितमल :
(1) यह जैविक विधि है।
(2) इसमें निलंबित और घुलित कार्बनिक पदार्थों को अलग किया जाता है।
(3) इसमें वायवीय या अवायवीय इकाइयां उपयोग में ली जाती है।
(4) यह प्रक्रिया जटिल व अधिक समय लेती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14940355#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
वाहितमल से आप क्या समझते हैं, वाहितमल हमारे लिए किस प्रकार से हानिप्रद हैं?
https://brainly.in/question/14952836#
किन्हीं दो कवक प्रजातियों के नाम लिखें, जिनका प्रयोग प्रतिजैविकों (ऐंटीबॉयोटिकों) के उत्पादन में किया जाता है।
https://brainly.in/question/14941437#
Explanation:
प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहितमल उपचार के बीच पाए जाने वाले मुख्य अंतर निम्न प्रकार से हैं -
प्राथमिक वाहितमल :
द्वितीयक वाहितमल : #