History, asked by shivshakti8800507457, 4 months ago

प्राथमिक द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र में अंतर स्पष्ट कीजिए?​

Answers

Answered by Enlightenedboy
51

Answer:

आर्थिक क्रियाओ को वर्गीकरण तीन क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है

(i) प्राथमिक क्षेत्रक - प्राथमिक क्षेत्रक में कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन और खनन एवं उत्खनन

शामिल हैं।

(ii) द्वितीयक क्षेत्रक -द्वितीयक क्षेत्रक में विनिर्माण शामिल है। (iii) तृतीयक क्षेत्रक- तृतीय क्षेत्र में व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा, बैंकिंग आदि सेवाएं शामिल है।

Answered by tanweer057030
1

Answer:वैसे चित्र जो प्रत्यक्ष रूप से प्रकृति के साथ जुड़ा हुआ उसे प्राथमिक क्षेत्रक करते हैंवैसे चित्र जो प्रत्यक्ष रूप से प्रकृति के साथ जुड़ा हुआ उसे प्राथमिक क्षेत्र कहते हैं एवं द्वितीय क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र भी कहा जाता है |तथा तृतीय क्षेत्र क्षेत्र में वैसी सारी क्रियाविधि आती है जो लोगों की मदद करने के रूपतथा तृृतीय क्षेत्र क्षेत्र में वैसी सारी क्रियाविधि आती है जो लोगों की मदद करने के रूप में की जाती हैै

Explanation:

Similar questions