प्राध्यापक में उपसर्ग कौन सा है और मूल शब्द कौन सा है
?
Answers
प्राध्यापक में उपसर्ग कौन सा है और मूल शब्द कौन सा है ?
प्राध्यापक में उपसर्ग कौन सा है और मूल शब्द इस प्रकार है :
प्राध्यापक : प्र + अध्यापक
प्र : उपसर्ग
मूल शब्द : अध्यापक
व्याख्या :
उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।
उपसर्ग की परिभाषा के अनुसार उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।
उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/17003042
प्रगति में उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए।
https://brainly.in/question/16653914
अधिकार शब्द से उपसर्ग और प्रत्यय अलग करो।
"प्राध्यापक" में "प्र" उपसर्ग है और "ध्यापक" मूल शब्द है।
"प्र" उपसर्ग का अर्थ होता है "पूर्व", "अधिकतम" या "परे" आदि। "ध्यापक" शब्द का अर्थ होता है "शिक्षक" या "अध्यापक"। इस प्रकार, "प्राध्यापक" शब्द का अर्थ होता है "पूर्व शिक्षक" या "अधिकतम अध्यापक"।
उपसर्ग उस शब्दांश को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले लगकर एक नए शब्द की रचना करता है और मूल शब्द के अर्थ को व्यक्त करता है। जैसे ‘मान‘ शब्द में अभि’ उपसर्ग लगाने पर एक नया शब्द ‘अभिमान’ बना। मान रूठने के अर्थ में जबकि ‘अभिमान’ घमण्ड के अर्थ में प्रयुक्त होता है। इस तरह आपने देखा कि उपसर्ग लगाने से बने नए शब्द का अर्थ भी मूल शब्द से भिन्न हो जाता है। शब्द-रचना में उपसर्ग की उपयोगिता महत्वपूर्ण है।
मूल शब्द के अंत में लगने वाले शब्दांश को ‘प्रत्यय’ कहते हैं। उपसर्ग की तरह प्रत्यय भी शब्द के अंत में जुड़कर नए शब्द की रचना करते हैं। दोनों में अन्तर सिर्फ इतना है कि उपसर्ग मूल शब्द के पहले लगता है और प्रत्यय मूल शब्द के बाद में।
प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं –
1. कृत प्रत्यय
2.तद्धित प्रत्यय
उपसर्ग और मूल शब्द पर ऐसे और प्रश्नों के लिए
https://brainly.com/question/24218933
#SPJ3