Hindi, asked by ashokkumarchd74, 8 months ago

प्रौढ़ शिक्षा क्या होती है?
*
O बच्चों की शिक्षा

P
Sah
HE
-
O युवकों की शिक्षा
-
O अधेड़ आयु के लोगों की शिक्षा
O स्त्रियों की शिक्षा​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

● अधेड़ आयु के लोगों की शिक्षा

Explanation:

प्रौढ़ शिक्षा (अंग्रेजी - एडल्ट एजुकेशन) से तात्पर्य उन लोगो को शिक्षा उपलब्ध करवाना है जिनकी उम्र सिमा 21 वर्ष से उप्पर की है अथार्त वैसा वर्ग जिन्होंने यह अवसर गँवा दिया है और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके है। लेकिन अब वे साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास (व्‍यावसायिक शिक्षा) और इसी तरह की अन्‍य शिक्षा सहित किसी तरह के ज्ञान की आवश्‍यकता का अनुभव करते हैं। प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से पहली पंचवर्षीय योजना से अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन (एन एल एम) है, जिसे समयबद्ध तरीके से 15-35 वर्ष की आयु समूह में अशिक्षितों को कार्यात्‍मक साक्षरता प्रदान करने के लिए 1988 में शुरू किया गया था।

प्रौढ़ शिक्षा का मतलब है ऐसे लोगों के लिए शिक्षा जिनकी उम्र शिक्षा लेने की निकल गयी और वो शिक्षित नहीं हो पाए।

जिंदगी में उन्हें पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया या फिर किसी और कारण वश वो शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए और अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए।

लेकिन अब वो शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं और शिक्षा रूपी जो रौशनी उनके जीवन में नहीं है उससे फिर से अपने जीवन को आलोकित करना चाहते हैं।

प्रौढ़ शिक्षा के अंतर्गत ऐसे लोगों को ही सरकार द्वारा विविध कार्यक्रम चलाकर और विषेध विद्यालय और कक्षाएं चलाकर इन लोगों को साक्षर किया जा।

Hii, I hope it's help you very much.

Mark me as brainliest.

Follow me.

Answered by naushadahmad65407
0

Answer:

अघेरा युग के लोग शिक्षा

Similar questions