पूर्वी भारत में दामोदर घाटी, सोन नदी घाटी व राजमहल पहाड़ियां किस चीज़ के भण्डार के लिए प्रसिद्ध हैं?
A. कुडप्पा सिस्टम चट्टानें
B. धारवाड़ सिस्टम चट्टानें
C. गोंडवाना सिस्टम चट्टानें
D. विन्ध्य सिस्टम चट्टानें
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ C. गोंडवाना सिस्टम चट्टानें
व्याख्या :
पूर्वी भारत में दामोदर घाटी, सोन नदी घाटी एवं राजमहल पहाड़ियां गोंडवाना सिस्टम चट्टानों के भंडार के लिए प्रसिद्ध हैं।
गोंडवाना सिस्टम चट्टानें भारत में मुख्य रूप से नदी घाटियों में पाई जाती हैं। इसीलिए इन तीनों घाटियों में गोंडवाना सिस्टम चट्टाने पाई जाती हैं। भारत का लगभग 98% कोयला भंडार गोंडवाना सिस्टम चट्टानों में ही पाया जाता है। गोंडवाना सिस्टम चट्टानें भारत में दामोदर नदी घाटी, गोदावरी नदी घाटी, सोन नदी घाटी, राजमहल पहाड़ियां आदि क्षेत्र में पायी जाती हैं।
Similar questions