पूर्व चलने के बटोही पथ की पहचान कर ले पुस्तकों में है नहीं छापी गई इसकी कहानी हाल इसका ज्ञात होता है ना औरों की जुबानी अनगिनत राही गए इस राह से उनका पता क्या पर गए कुछ लोग इस पर छोड़ पैरों की निशानी यह निशानी मूक होकर भी बहुत कुछ बोलती है खोल इसका अर्थ पंथी पथ का अनुमान कर ले पूर्व चलने के बटोही पथ की पहचान कर ले यह बुरा है या कि अच्छा व्यर्थ दिन इस पर बिताना जब असंभव छोड़ यह पथ दूसरे पर पग बढ़ाना तू इसे अच्छा समझ यात्रा सरल इससे बनेगी सोच मत केवल तुझे ही यह पड़ा मन में बिठाना हर सफल पंथी यही विश्वास ने इस पर खड़ा है तू इसी पर आज अपने चित्र का अवधान कर ले पूर्व चलने के बटोही पथ की पहचान कर ले
1.) उस राह पर गए लोगों के पैरों की निशानी को कवि ने क्या कहा है
2.) कवि किससे पथ की पहचान करने को कहता है
3.) कवि के अनुसार यदि पथ असंभव हो तो हमें क्या करना चाहिए
4.) सफल पंथी कौन सा विश्वास लिए खड़ा है
5.) बटोही शब्द का पर्यायवाची बताइए
Answers
प्रश्न के साथ दिये गये पद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...
1) उस राह पर गए लोगों के पैरों की निशानी को कवि ने क्या कहा है?
➲ उस राह पर गए लोगों के पैरों की निशानी को कवि ने कहा है कि यह निशानी मूक होकर बहुत कुछ कह जाती है।
2) कवि किससे पथ की पहचान करने को कहता है?
➲ कवि बटोही से पथ की पहचान करने को कह रहा है।
3) कवि के अनुसार यदि पथ असंभव हो तो हमें क्या करना चाहिए?
➲ कवि के अनुसार यदि पथ असंभव हो तो यह पथ छोड़कर दूसरे पथ पर आगे बढ़ जाना चाहिए।
4) सफल पंथी कौन सा विश्वास लिए खड़ा है?
➲ सफल पंथी यह विश्वास लिए खड़ा है कि असंभव पथ होने पर संभव की ओर आगे बढ़ जाना चाहिए।
5) बटोही शब्द का पर्यायवाची बताइए?
➲ बटोही शब्द का पर्यायवाची इस प्रकार है...
— बटोही : यात्री, राही, पंथी, रही, पंथी, मुसाफिर, राहगीर।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○