Hindi, asked by ashimas2100, 10 hours ago

पूर्व चलने के बटोही पथ की पहचान कर ले पुस्तकों में है नहीं छापी गई इसकी कहानी हाल इसका ज्ञात होता है ना औरों की जुबानी अनगिनत राही गए इस राह से उनका पता क्या पर गए कुछ लोग इस पर छोड़ पैरों की निशानी यह निशानी मूक होकर भी बहुत कुछ बोलती है खोल इसका अर्थ पंथी पथ का अनुमान कर ले पूर्व चलने के बटोही पथ की पहचान कर ले यह बुरा है या कि अच्छा व्यर्थ दिन इस पर बिताना जब असंभव छोड़ यह पथ दूसरे पर पग बढ़ाना तू इसे अच्छा समझ यात्रा सरल इससे बनेगी सोच मत केवल तुझे ही यह पड़ा मन में बिठाना हर सफल पंथी यही विश्वास ने इस पर खड़ा है तू इसी पर आज अपने चित्र का अवधान कर ले पूर्व चलने के बटोही पथ की पहचान कर ले
1.) उस राह पर गए लोगों के पैरों की निशानी को कवि ने क्या कहा है
2.) कवि किससे पथ की पहचान करने को कहता है
3.) कवि के अनुसार यदि पथ असंभव हो तो हमें क्या करना चाहिए
4.) सफल पंथी कौन सा विश्वास लिए खड़ा है
5.) बटोही शब्द का पर्यायवाची बताइए​

Answers

Answered by shishir303
2

प्रश्न के साथ दिये गये पद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...

1) उस राह पर गए लोगों के पैरों की निशानी को कवि ने क्या कहा है?

➲ उस राह पर गए लोगों के पैरों की निशानी को कवि ने कहा है कि यह निशानी मूक होकर बहुत कुछ कह जाती है।

2) कवि किससे पथ की पहचान करने को कहता है?

➲ कवि बटोही से पथ की पहचान करने को कह रहा है।

3) कवि के अनुसार यदि पथ असंभव हो तो हमें क्या करना चाहिए?

➲ कवि के अनुसार यदि पथ असंभव हो तो यह पथ छोड़कर दूसरे पथ पर आगे बढ़ जाना चाहिए।

4) सफल पंथी कौन सा विश्वास लिए खड़ा है?

➲ सफल पंथी यह विश्वास लिए खड़ा है कि असंभव पथ होने पर संभव की ओर आगे बढ़ जाना चाहिए।

5) बटोही शब्द का पर्यायवाची बताइए​?

➲ बटोही शब्द का पर्यायवाची इस प्रकार है...

— बटोही : यात्री, राही, पंथी, रही, पंथी, मुसाफिर, राहगीर।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions