Geography, asked by sahilkhan24181, 7 months ago

पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है​

Answers

Answered by amandevi1972
12

Answer: पूर्वी घाट भारत के पूर्वी तट पर स्थित पर्वत श्रेणी है। पूर्वी घाट बंगाल की खाड़ी के सहारे अनियमित पर्वतश्रेणी है। यह उत्तरी उड़ीसा से लेकर तमिलनाडु तक लगभग 3000 किमी तक फैला है। सिरूमलाई और कोल्ली हिल्स यहाँ के हिल स्टेशन हैं। पूर्वी घाट के दक्षिण पश्चिम में शेवराय , जावेडी एंव बिलिगिरी रंगन की पहाडियाँ स्थित हैं ।कृष्णा और चेन्नई के मध्य इसे कोडाविंडु हिल्स के नाम से जाना जाता है ।आँध्रप्रदेश में स्थित अरोयाकोंडा पूर्वी घाट का सबसे ऊँचा शिखर है जिसकी ऊँचाई सागर तल से 1680 मीटर है।दूसरा सबसे ऊँचा शिखर देवड़ीमुण्डा समुद्र तल से 1598 मीटर है इसके अतिरिक्त सिंधूराजू (1516मीटर ) और निमालगिरी (1515मीटर) कोरापुट में स्थित हैं, जबकि महेन्द्रगिरी (1501 मीटर ) गंजम जिले में स्थित है।पूर्वी घाट की उत्पत्ति कैलीडोनियन युगीन कुडप्पा भूसन्नति से हुयी है जो विभिन्न नदियों जैसे - महानदी , गोदावरी , कृष्णा , कावेरी इत्यादि द्वारा काट दिया गया है

I hope this will may help you. If my answer is correct please mark me as brainlist. Thank you.

Answered by ruth99
16

mahendragiri is your answer

Similar questions