Social Sciences, asked by deepadevi34377, 10 months ago

पूर्वी घाट का विस्तार पश्चिम घाट की तरह सतत क्यों नहीं है

Answers

Answered by roopa2000
0

Answer:

पूर्वी घाट का विस्तार पश्चिम घाट की तरह सतत् इसलिये नही है, क्योंकि पश्चिमी घाट की तरह पूर्वी घाट में पहाड़ों की एक निरंतर श्रृंखला नहीं होती है। पूर्वी घाट में महानदी, गोदावरी, कृष्णा, और कावेरी जैसी कई  छोटी-छोटी नदियों के कारण बहुत सी टूटी फूटी हुई पहाड़ियों की श्रृंखला हर जगह-जगह हैं।

Explanation:

पश्चिमी घाट का विस्तार उत्तर-दक्षिण में तापी नदी से कन्याकुमारी तक पश्चिमी समुद्री तट के समानांतर है। जबकि पूर्वी घाट उड़ीसा से नीलगिरि पहाड़ियों तक पूर्वी तट के समानांतर एक दक्षिण-पश्चिम दिशा में उत्तर-पूर्व में चलता है। पश्चिमी घाट निरंतर और सतत् है, जिसे दर्रे से ही पार किया जा सकता है, जबकि पूर्वी घाटों कई बड़ी नदियों में बंटा हुआ है, इसलिये ये सतत् नही है।

Similar questions