Social Sciences, asked by nikhiluikey65, 5 months ago

पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट में अंतर​

Answers

Answered by anujrajverma27
20

पूर्वी घाट को “Eastern Ghats” के नाम से भी जाना जाता है. ये उत्तर में महानदी नदी और दक्षिण में वैगई नदी की पहाड़ियों की एक श्रृंखला है। ये पूर्व तटीय मैदान के समानांतर होती है. पूर्वी घाट, दक्षिण और पश्चिम मानसून हवाओं के वर्षा छाया क्षेत्र पर स्थित होते है. इसकी अधिकांश नदियाँ बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती हैं.

पश्चिमी घाट जिसे “Western Ghats” के नाम से भी जाना जाता है. ये उत्तर में ताप्ती घाटी से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक की पहाड़ियों की निरंतर श्रृंखला है। और पश्चिमी घाट, पश्चिम कोस्टल प्लेन के लगभग समानांतर चलता है. ये दक्षिण और पश्चिम मानसूनी हवाओं के लिए एक बाधा अवरोधक के रूप में कार्य करता है। इसमें उठने वाली अधिकांश नदियाँ अरब सागर में जाके मिलती हैं।. इसकी कुल लम्बाई 1600 किलोमीटर तक और चौड़ाई 100 किलोमीटर तक होती है.

Please mark me as brainliest.

Similar questions