Social Sciences, asked by vinodpathak0370, 4 months ago

पूर्वी घाट और पश्चिम घाट में कोई तीन अंतर लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
105

पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट

पूर्वी घाट

(i) पूर्वी घाट पूर्वी तट के समानांतर स्थित है।

(ii) ये, दक्षिण के पठार के पूर्वी सिरे का निर्माण करते है।

(iii) पूर्वी घाट महानदी घाट (उड़ीसा में) से दक्षिण में नीलगिरि (तमिलनाडु) तक फैले हुए है।

(iv) पूर्वी घाट के अंतर्गत महेन्द्रगिरि, अन्नामलाई, जावेडी, शेवराय पहाड़ियाँ आती है।

(v) पूर्वी घाट का सबसे ऊँचा शिखर महेन्द्रगिरि (1,500 मी.) है।

पश्चिमी घाट

(i) पश्चिमी घाट पश्चिमी तट के समानांतर स्थित है।

(ii) ये दक्षिण के पठार के पश्चिम सिरे का निर्माण करते है l

(iii) पश्चिमी घाटी अरब सागर के तट पर उत्तर से दक्षिण की ओर गुजरात से केरल तक फैले है।

(iv) पश्चिमी घाट के अंतर्गत साह्ययाद्रि, नीलगिरि, कार्डामम, अनाईमुंडी पहाड़ियाँ आती है।

(v) इस भाग के शिखर ऊँचे है जैसे अनाईमुंडी (2,695 मी.) तथा डोडा बेटा ((2,633 मी.) है

Answered by abhinavlohar
7

pl mark as brilliant answer

Attachments:
Similar questions