प्र.२. वाक्यों में आए संबंधबोधक अव्यय ढूँढ़कर लिखो :
उत्तर
(१) एक बार अकबर बीरबल के साथ सैर कर रहे थे।
(२) अकबर ने हरे रंग का घोड़ा लाने के लिए कहा।
(३) सेठ काम कराने के बाद भी पैसा नहीं देना चाहता था।
Answers
Answered by
9
वाक्यों में आए संबंधबोधक अव्यय ढूँढ़कर लिखो :
(1) के साथ = सहचरसूचक संबंधबोधक अव्यय
(2) के लिए = कारणवाचक संबंधबोधक अव्यय
(3) बाद = कालवाचक संबंधबोधक अव्यय
संबंधबोधक अव्यय : वह शब्द जो किसी वाक्य में एक संज्ञा या सर्वनाम का दूसरे संज्ञा या सर्वनाम से संबंध का बोध कराते हैं, वह संबंधबोधक अव्यय कहलाते हैं।
कारक
संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2048333
कारक किसे कहते है ?इश्के कितने भेद है ?
Similar questions