Hindi, asked by ay1037080, 5 months ago

पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण में शामिल होना चाहिए ​

Answers

Answered by krishnasaranb123
5

Answer:

प्रशिक्षण प्रश्नोतरी (MODULE 15)

पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (उत्तर प्रदेश)

निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जा रहे “UP_पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (उत्तर प्रदेश)“ के अंत में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जायेंगे.

अध्यापकगण को सुझाव है की सर्वप्रथम स्वयं से उत्तर देने का प्रयास करें

उसके उसके पश्चात इस पोस्ट से उत्तर का मिलान कर लें.

सही उत्तर के विकल्प को लाल रंग में लिखा गया है.

प्रश्न और विकल्प का क्रम बदल सकता है.

1. संज्ञानात्मक विकास के एक आयाम के रूप में मैथमेटिकल थिंकिंग में शामिल है-

(i) उछलना/कूदना

(ii) कथा वाचन

(iii) आकार और स्थान की समझ

(iv) खेलना

Answered by Anonymous
2

Answer:

सर्व शिक्षा अभियान का कार्यान्‍वयन वर्ष 2000-2001 से किया जा रहा है जिसका उद्देश्‍य सार्वभौमिक सुलभता एवं प्रतिधारण, प्रारंभिक शिक्षा में बालक-बालिका एवं सामाजिक श्रेणी के अंतरों को दूर करने तथा अधिगम की गुणवत्‍ता में सुधार हेतु विविध अंत:क्षेपों में अन्‍य बातों के साथ-साथ नए स्‍कूल खोला जाना तथा वैकल्पिक स्‍कूली सुविधाएं प्रदान करना, स्‍कूलों एवं अतिरिक्‍त कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जाना, प्रसाधन-कक्ष एवं पेयजल सुविधा प्रदान करना, अध्‍यापकों का प्रावधान करना, नियमित अध्‍यापकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण तथा अकादमिक संसाधन सहायता, नि:शुल्‍क पाठ्य-पुस्‍तकें एवं वर्दियां तथा अधिगम स्‍तरों/परिणामों में सुधार हेतु सहायता प्रदान करना शामिल है

सर्व शिक्षा अभियान जिला आधारित एक विशिष्ट विकेन्द्रित योजना है। इसके माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण करने की योजना है। इसके लिए स्कूल प्रणाली को सामुदायिक स्वामित्व में विकसित करने रणनीति अपनाकर कार्य किया जा रहा है। यह योजना पूरे देश में लागू की गई है और इसमें सभी प्रमुख सरकारी शैक्षिक पहल को शामिल किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत राज्यों की भागीदारी से 6-14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को 2010 तक प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था।

Similar questions