Hindi, asked by manjhimanjhi708, 2 months ago

'प्रिवी पर्स' क्या है ? समझाइए​

Answers

Answered by sensanchita62
3

Explanation:

Hope it helps to you all.

Attachments:
Answered by bhatiamona
1

प्रिवी पर्स' क्या है ? समझाइए​ :

प्रिवी पर्स का संबंध उस रियायत से था जो भारत की आजादी के बाद उन रियासतों के शासकों को प्रदान की गई, जो भारतीय संघ में शामिल नहीं होना चाहते थे, अथवा कशमकश की स्थिति में थे कि उन्हें भारतीय संघ में शामिल होना है या नहीं।

ऐसे राजाओं, शासकों को उनकी रियासत का भारतीय संघ में विलय होने के एवज उन्हें विशिष्ट सुविधाएं प्रदान की गईं। जैसे उनका प्राइवेट हेलीकॉप्टर हो उनका अपना विमान हो तथा अन्य कहीं भौतिक सुविधाएं उन्हे प्राप्त थी।

इस तरह की व्यवस्था को 'प्रिवी पर्स' के नाम से जाना जाता है। इंदिरा गाँधी ने अपने शासनकाल में इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया।

#SPJ3

Similar questions