Hindi, asked by fuzi41, 1 month ago

पारिवारिक आय किसे कहते हैं ? आय के कोई दो स्रोत लिखिए।​

Answers

Answered by 3xclusive
1

पारिवारिक आय

पारिवारिक आय से तात्पर्य है " संपूर्ण परिवार कि आय का योग।" ... जैसे कोई परिवार का सदस्य, कृषि कार्य करता है, कोई व्यापार करता है, तो कोई नौकरी करता है। परिवार के मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यों की आय और अन्य साधनों से प्राप्त आय के योग को ही पारिवारिक आय कहा जाता है।

पारिवारिक आय के स्रोत

पारिवारिक आय से तात्पर्य परिवार में सभी स्रोतों से आने वाली आय है जैसे परिवार के सदस्यों का वेतन, किराया, बैंक से प्राप्त होने वाला ब्याज तथा परिवार के सदस्यों द्वारा अपने कौशल का प्रयोग करके की गई बचत।

Answered by shivangi7296
7

Answer:

पारिवारिक आय से तात्पर्य परिवार में सभी स्रोतों से आने वाली आय है जैसे परिवार के सदस्यों का वेतन, किराया, बैंक से प्राप्त होने वाला ब्याज तथा परिवार के सदस्यों द्वारा अपने कौशल का प्रयोग करके की गई बचत

hope it's help you

Similar questions