Science, asked by RutikaSansaria7960, 11 months ago

पारिवारिक बजट कितने प्रकार के हो सकते

Answers

Answered by AtulKantsingh
7

Explanation:

पारिवारिक बजट के विभिन्न प्रकार-

पारिवारिक बजट में मुख्य रुप से तीन तत्व होते हैं- आय, व्यय तथा बचत। इन तीनों तत्त्वों का समुचित ध्यान रखते हुए तीन प्रकार के पारिवारिक बजटों का निर्धारण किया जा सकता है-

(१) संतुलित बजट- 

इस प्रकार बजट में अनुमानित आय के बराबर ही प्रस्तावित व्यय होता है। इसमें न बचत दिखाई जाती है और न ही घाटा दिखाया जाता है। संतुलित बजट में ऋण लेने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस प्रकार के पारिवारिक बजट को उत्तम बजट नहीं माना जा सकता। यह एक प्रकार से कामचलाऊ बजट होता है।

(२) घाटे का बजट - 

 इस प्रकार के बजट में अनुमानित आय की अपेक्षा प्रस्तावित व्यय अधिक होता है, जिसके कारण संचित धन का उपयोग करना पड़ता है या फिर ऋण लेना पड़ता है अथवा पारिवारिक आय को अन्य साधनों द्वारा बढ़ाना पड़ता है या वस्तुओं को बेचना पड़ता है। इस प्रकार का पारिवारिक बजट केवल मजदूरी में ही अलर्ट अवधि के लिए बनाया जाना चाहिए तथा पुनः परिस्थितियां अनुकूल हो जाने पर इसे छोड़ दिया जाना चाहिए। इस प्रकार के बजट को अच्छा नहीं माना जाता है।

(३) बचत का बजट -

इस प्रकार के बजट में अनुमानित आय कि अपेक्षा प्रस्तावित व्यय सदैव कम होता है, जिससे कुछ धनराशि भविष्य की आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बची रहती है। इस प्रकार के बजट पारिवारिक आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से बहुत लाभप्रद होते हैं। 

उपर्युक्त विवरण द्वारा पारिवारिक बजट के तीनों प्रकारों के गुण-दोषों की जानकारी प्राप्त हो जाती है। इस विवरण के आधार पर हम कह सकते हैं कि 'बचत का बजट' सर्वोत्तम पारिवारिक बजट होता है।

बजट की विभिन्न मदें 

बजट में मुख्य व गौण दो मादें होती है।प्राथमिक या मूलभूत आवश्यकताओं की संतुष्टि करने वाली मद गौण मद कहलाती है तथा गौण आवश्यकताओं की संतुष्टि करने वाली मद गौण मद कहलाती है। दोनों प्रकार के मदों की सूची उनके महत्व के क्रमानुसार इस प्रकार है -

मुख्य मद

भोजन - (गेहूं, चावल, दालें,सब्जी, दूध, घी इत्यादि )

वस्त्र - (पहनने, ओढ़ने तथा बिछाने के)

मकान - (किराया, पानी तथा गृहकर इत्यादि ) 

ईंधन - लकड़ी, मिट्टी का तेल, कुकिंग गैस इत्यादि

प्रकाश - बिजली की व्यवस्था 

स्वास्थ्य - पौष्टिक एवं संतुलित भोजन, आवश्यक विटामिंस एवं औषधि

शिक्षा - विद्यालय शुल्क, पुस्तकें इत्यादि

बचत - धन की बचत एवं उसका सही नियोजन 

गौण मद 

Answered by vmbashkalp2980
6

Explanation:

पारिवारिक बजट के विभिन्न प्रकार-

पारिवारिक बजट में मुख्य रुप से तीन तत्व होते हैं- आय, व्यय तथा बचत। इन तीनों तत्त्वों का समुचित ध्यान रखते हुए तीन प्रकार के पारिवारिक बजटों का निर्धारण किया जा सकता है-

(१) संतुलित बजट- 

इस प्रकार बजट में अनुमानित आय के बराबर ही प्रस्तावित व्यय होता है। इसमें न बचत दिखाई जाती है और न ही घाटा दिखाया जाता है। संतुलित बजट में ऋण लेने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस प्रकार के पारिवारिक बजट को उत्तम बजट नहीं माना जा सकता। यह एक प्रकार से कामचलाऊ बजट होता है।

(२) घाटे का बजट - 

 इस प्रकार के बजट में अनुमानित आय की अपेक्षा प्रस्तावित व्यय अधिक होता है, जिसके कारण संचित धन का उपयोग करना पड़ता है या फिर ऋण लेना पड़ता है अथवा पारिवारिक आय को अन्य साधनों द्वारा बढ़ाना पड़ता है या वस्तुओं को बेचना पड़ता है। इस प्रकार का पारिवारिक बजट केवल मजदूरी में ही अलर्ट अवधि के लिए बनाया जाना चाहिए तथा पुनः परिस्थितियां अनुकूल हो जाने पर इसे छोड़ दिया जाना चाहिए। इस प्रकार के बजट को अच्छा नहीं माना जाता है।

(३) बचत का बजट -

इस प्रकार के बजट में अनुमानित आय कि अपेक्षा प्रस्तावित व्यय सदैव कम होता है, जिससे कुछ धनराशि भविष्य की आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बची रहती है। इस प्रकार के बजट पारिवारिक आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से बहुत लाभप्रद होते हैं। 

उपर्युक्त विवरण द्वारा पारिवारिक बजट के तीनों प्रकारों के गुण-दोषों की जानकारी प्राप्त हो जाती है। इस विवरण के आधार पर हम कह सकते हैं कि 'बचत का बजट' सर्वोत्तम पारिवारिक बजट होता है।

बजट की विभिन्न मदें 

Similar questions