Hindi, asked by sanjanavipra99, 9 months ago

पारिवारिक जीवन में नीतिगत समस्याएँ कौन-कौन सी हैं:​

Answers

Answered by bhatiamona
3

पारिवारिक जीवन की नीतिगत समस्याएं इस तरह हैं...  

परिवार के मुखिया का चाल-चलन : अगर परिवार के मुखिया का चाल-चलन ठीक न हो तो पूरा परिवार इससे प्रभावित होता है।  

संतानों की अनुचित मांगे: परिवार के बच्चे अकसर फैशन आदि के भ्रम जाल में आकर अपने माता पिता से अनुचित मांगें और जिद करते हैं, जो माता पिता पर दबाव उत्पन्न करता है।

पारिवारिक बजट की समस्या : आवश्यकताएं अधिक और परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य की आय कम होना।  

पारिवारिक सदस्यों के विचारों में भिन्नता : अकसर परिवार के भिन्न सदस्यों में विचारों में भिन्नताएँ होती है, जो मनमुटाव का कारण बनती हैं।  

उच्च शिक्षा का दबाव : माँ-बाप पर अपने बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दिलवाने का दबाव होता है और आमदनी अधिक न होने के कारण अकसर वो कर्ज आदि लेकर भी शिक्षा दिलाने की कोशिश करते हैं, जो बाद में संकट पैदा कर सकता है।  

परिवार के पुरुष सदस्य का एकाधिकार स्थापित करना: अकसर परिवार का मुख्य पुरुष सदस्य परिवार अपना एकाधिकार स्थापित करने की कोशिश करता है और अपनी मनमानी और विचार परिवार के हर सदस्य पर थोपना चाहता है।  

Similar questions