पारिवारिक समीपता का आनंद पर 150- 200 शब्दों का अनुच्छेद
Answers
पारिवारिक समीपता का आनंद पर अनुच्छेद
पारिवारिक की समीपता का आनंद सबसे प्यारा और सबसे अनुभवी होता है| परिवार में हम बहुत सीखते है और परिवार से ही घर बनता है| परिवार ही सबकी प्रथम पाठशाला है। सबका प्रथम पाठ माँ के आंचल और पिता के प्यार से ही शुरू होता है।
छोटे से बड़े होने तक परिवार ही हमें हम सब कुछ सिखाता है| परिवार में हम सबसे अलग-अलग बाते सीखते है | परिवार में बहुत सारे लोग होते है जो हमें अपने हिसाब से संस्कार सिखाते है | दादा-दादी , दीदी , भिया , चाचा , बुआ आदि |
माता-पिता हमारे जीवन के सबसे पहले शिक्षक होते हम उनसे बहुत कुछ सीखते है | हमें अपने माता-पिता की सिखाई हुए रास्ते पर चलना चाहिए | माता-पिता की तरह जीवन में मुसीबतों से लड़ने की ताकत ले कर आगे बढ़ना चाहिए | माता-पिता के द्वारा सिखाए हुए संस्कार का हमेशा पालन करना चाहिए|
परिवार से हमें सारे गुण मिलते है | नैतिकता , संस्कार , हमारा व्यवहार सब हमारे परिवार से हमारे अंदर आता है | बाल्यावस्था ही से बालक की गतिविधियों, वृत्तियों और आदतों का आकलन करते हुए उसे सही दिशा में रास्ता दिखाना माता पिता और परिवार का उत्तरदायित्व होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13270108
'जब मेरी चोरी पकड़ी गई' - पर अनुच्छेद