Hindi, asked by kkbansal, 9 months ago

पारिवारिक समीपता का आनंद
पर 150-200 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
0

पारिवारिक समीपता का आनंद

पारिवारिक समीपता के आनंद में बहुत अच्छा अनुभव और प्यार होता है| जीवन में खुश रहने और बहुत कुछ सिखने के लिए परिवार का होना बहुत जरूरी है| परिवार ही हमें बहुत कुछ सिखाता है|  

परिवार ही सबकी प्रथम पाठशाला है। परिवार हमें संस्कार और बहुत से अनुभव सिखाता है| छोटे से बड़े होने तक परिवार ही हमें हम सब कुछ सिखाता है| परिवार में हम सबसे अलग-अलग बाते सीखते है | परिवार में बहुत सारे लोग होते है जो हमें अपने हिसाब से संस्कार सिखाते है | दादा-दादी , दीदी , भिया , चाचा , बुआ आदि |

परिवार से हमें सारे गुण मिलते है | नैतिकता , संस्कार , हमारा व्यवहार सब हमारे परिवार से हमारे अंदर आता है | बाल्यावस्था ही से बालक की गतिविधियों, वृत्तियों और आदतों का आकलन करते हुए उसे सही दिशा में रास्ता दिखाना  माता पिता और परिवार का  उत्तरदायित्व होता है।

परिवार में रहना चाहिए और और परिवार की अहमियत को समझना चाहिए| परिवार के बिना घर नहीं होता | परिवार को हमेशा एक जोड़ कर रखना चाहिए|

Similar questions