Computer Science, asked by sangeetadugga256, 9 months ago

पूर्व स्वरूपित(pre-formatted) टेक्स्ट को प्रदर्शित
करने के लिए किस टैग का उपयोग किया जाता है?

Answers

Answered by lalitasrcable
7

Answer:

give question in English

Answered by payalchatterje
0

Answer:

पूर्व स्वरूपित(pre-formatted) टेक्स्ट को प्रदर्शित

करने के लिए HTML टैग का उपयोग किया जाता है |

HTML वेब पन्नों और वेब आधारित एप बनाने में इस्तेमाल होने वाली एक मार्कअप भाषा है। वेब ब्राउज़र द्वारा किसी वेबसाइट के पन्ने को खोलने पर उसके वेब सर्वर से एचटीएमएल के रूप में दस्तावेज (डॉक्युमेंट) प्राप्त होता है, जिसे वेब ब्राउज़र मल्टीमीडिया वेब पन्ने में बदल देता है।

इसमें सीएसएस और जावास्क्रिप्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इसे और भी उपयोगी बना देता है। ये जावास्क्रिप्ट में लिखे किसी प्रोग्राम को वेब पन्नों में दिखा या इस्तेमाल कर सकता है और सीएसएस के द्वारा इसके रूप और आकार को हम तय भी कर सकते हैं। वर्ल्ड वाइड वेब कॉन्सोर्शियम, जो एचटीएमएल और सीएसएस के मानक का रखरखाव करती आ रही है, सीएसएस के इस्तेमाल को 1997 से प्रोत्साहित कर रही है।

Similar questions