Social Sciences, asked by rbhaiya085, 11 months ago

प्रायोजना कार्य क्रमांक-4 : आपके गाँव या शहर में पारम्परिक सूचना व मनोरंजन के क्या तरीके थे-आज
इनकी क्या स्थिति है ? इस पर एक रिपोर्ट तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by mahakincsem
20

Explanation:

I live in a small area in the outskirts of Punjab.

As told by my parents and my grand parents. The early source of information was radio. People had only this source to keep themselves aware of the national situation. There used to be one or two radios in the whole area in the homes of people who were considered very well off. All people used to gather at their homes in the evening.

Radio was also used for entertainment purposes.

Now internet is accessible in our area. Major source of information and entertainment are TV, youtube, tick tok etc.

Answered by bhatiamona
129

आपके गाँव या शहर में पारम्परिक सूचना व मनोरंजन के क्या तरीके थे-आज

इनकी क्या स्थिति है ? इस पर एक रिपोर्ट तैयार कीजिए।​

मेरे गाँव में और शहर में पारम्परिक सूचना व मनोरंजन  अलग प्रकार के थे| लोग शादी सामरोह में खुब रोंके लगते थे और पारम्परिक रिवाज़ भी खुब निभाते थे|

गाँव में मनोरंजन के कई प्रकार के साधन हुवा करते थे जिसे लोग अलग अलग तरह से उपयोग में लेते थे। जैसे कि घुड़सवारी, शतरंज, शिकार, जानवरों की युद्ध प्रतियोगिता, चौपाल, ढोलक, कई प्रकार के खेल और कई प्रकार के क्षेत्रीय संगीत के अलावा लोक नृत्यों के दवारा भी मनोरंजन किया जाता था।

शहर में

मनोरंजन के इन साधनों में समय के साथ बदलाव होता रहा है और आगे नए नए मनोरंजन के साधन जुड़ते गए है जैसे कि रेडिओ, टेलीविजन, मोबाईल फोन, नाटक, सिनेमा, सिनेमाघर, गीत-संगीत, भिन्न प्रकार के नृत्य, सर्कस, जादू, आदि है।

आज  की स्थिति के बारे में बात करें तो :

आज के समय में सब कुछ बादल गया है| आज के समय में मनोरंजन हमारे एक क्लिक की दुरी पर है आज मनोरंजन के प्रमुख साधन है- इन्टरनेट, स्मार्ट फोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी (HD टीवी), मल्टीप्लेक्स सिनेमा आदि। यदि हम किसी के फंक्शन में ना जाए पाए फिर भी हम घर बैठ के सारा फंक्शन देख सकते है| घर में ही मनोंरजन के साधनों का मज़ा ले सकते है|

Similar questions