English, asked by Jimzxc, 2 months ago

प्रिय मां, अब तक मै सोच रहा था की मै बहोत बहादुर लडका हू। मुझे कीसी भी तरह की परेशानी परेशान नही कर पायेंगी, लेकिन मै अभी खुद को दुनिया का सबसे कमजोर व्यक्ति महसूस कर रहा हू। एक छोटा सा कोरोना वाईरस हमारी जिंदगी मे ईतना तुफान ला देगा, वह मैने कभी सोचा ना था । मै अपना काम नहीं कर पा रहा हू। ना रातों को ठीक से सो पा रहा हू । अकेले मे रो देता हू । और भगवान से पूछता हू की मेरी ही किस्मत मे ईतने ददँ क्यूँ? आखिर मेरी गलती क्या है ? देर रात को बार बार चुपके से तुमको देखता रहेता हू । ईस बात का डर रहेता है की सुबह को तुम्हारी सेहत ठीक होगी या नहीं । तुम्हारे चेहरे का काला पडता हुआ रंग मुझे डराता है। कही ये कोरोना हमे हरा ना दे ये सोचता हू । मेरा बस चले तो अभी ही तुम्हारे सारे ददँ को अपना लू। लेकिन मै मजबूर हू । तुम्हें देखने के अलावा और कुछ नही कर सक्ता । मै तुम्हें अपनी बाहोंमे लेना चाहता हू । तुमको बताना चाहता हू की कुछ भी हो जाए । मै तुम्हारे साथ हू । लेकिन मजबूरी ये है की तुम्हें छूने की भी इजाजत मुझे नही दी जा रही । बार बार भगवान से ये दुआ करता हू की तुमने मुझसे बहुत कुछ छीन लिया है । और कुछ खोने की हिंमत मुझमे नही है। उम्मीद है की हम इस मुसीबत से जरूर बाहर आ पाएंगे ।
Can you translate this in English ?

Answers

Answered by powarpranav198693
11

Answer:

Dear mother, till now I was thinking that I am a very brave boy. I will not be able to bother you in any way, but I am feeling the weakest person in the world right now. A small corona virus will bring so many storms in our life, I never thought of that. I am not able to do my work I am not able to sleep well at night. I cry alone And ask God, why so many days in my destiny? What is my fault? I kept watching you secretly late at night. It is afraid that your health will be fine in the morning or not. The dark colored color of your face scares me. I don't think this corona will beat us If I just go, then take away all your teeth. But I am helpless. Do not do anything other than to see you, Sakta. I want to take you in my arms I want to tell you that whatever happens. I'm with you But the compulsion is that I am not even being allowed to touch you. I repeatedly pray to God that you have taken away a lot from me. I have no idea of losing anything. Hopefully we will be able to come out of this trouble.

Similar questions