प्रिय सरोज,
तुम्हारा 16 से 18 तक लिखा हुआ पत्र आज अभी मिला। इस महीने में मैंने इन तारीखों को पत्र लिखे
है - तारीख 1,9, 15 और चौथा आज लिख रहा हूँ। अब तुमको हर सप्ताह में लिखूगा हो। तुम्हारी तबीयत
कमजोर है तब तक चिरंजीव रैहाना मुझे पत्र लिखेगी तो चलेगा। मुझे हर सप्ताह एक पत्र मिलना चाहिए।
पूज्य बापू जी चाहते हैं तो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए मुझे अपनी सारी शक्ति उर्दू सीखने के पीछे खच
करनी चाहिए। तुमको मैंने एक संदेश भेजा था कि तुम उर्दू लिखना सीखो। लेकिन अब तो मेरा एक ही संदेश
है – पूरा आराम लेकर पूरी तरह ठीक हो जाओ।
तारों के नक्शे बनाने के लिए कंपास बॉक्स भी मँगाकर रखा है। लेकिन अब तक कुछ हो नही पाया है।
मैंने अपने फूल के गमले अपने पास से निकाल दिए हैं। सादे क्रोटन को ही रहने दिया है।
सबको काका का सप्रेम शुभाशीष
('काका कालेलकर ग्रंथावली' से)
प्रश्न :- १) पत्र किसने लिखा ११
२, गोश में उल्लेखित व्यक्तियों के नाम बताया
३. सात दिनो' का समूह →
समानार्थी शब्द लिखो - खत ---
काका साध में किसे पत्र लिखा है,
Answers
Answered by
0
Answer:
1. काका कालेलकर ग्रंथावली
2.
Similar questions
Biology,
6 months ago
Math,
6 months ago
Math,
6 months ago
Political Science,
1 year ago
Physics,
1 year ago
Business Studies,
1 year ago