English, asked by vn446182, 5 months ago

प्रिया वॉच हाउस ऑन फायर ​

Answers

Answered by iTzRiYaNsH
2

Answer:

रायसेन. शहर के वार्ड नौ रायसेन में तालाब रोड पर एक किराना व्यापारी के घर में सोमवार को सुबह अचानक आग के शोले भड़कने लगे। इस अचानक लगी आग से किराना दुकानदार को करीब डेढ़ लाख कीमत का गृहस्थी का सामान आग में जलकार खाक हो गया। नपा की फायर बिग्रेड के कर्मचारियों की मदद से आग पर लगभग ४५ मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। पीडि़त व्यापारी ने तहसीलदार सुशील कुमार और थाना कोतवाली रायसेन में आवेदन देकर नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के मिश्र तालाब रोड वार्ड ९ रायसेन निवासी किराना व्यापारी ईनाम उल हक का घर दूसरी मंजिल में है। सोमवार को सुबह उनकी पत्नी रिश्तेदार के घर गई थी। सुबह ९-१० बजे के बीच ईनाम उल हक के बच्चे आग तापने के लिए माचिस की तीली से आग लगा दी।

Similar questions