Hindi, asked by ruhu53, 3 months ago


प्र01 निम्नलिखित गद्यांश को पढकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
साहस की जिदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है। ऐसी जिदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि यह बिल्कुल निडर और बेखौफ
होती है। साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे
में क्या सोच रहे हैं? जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी
उसी आदमी से मिलता है। अड़ोस-पड़ोस को देखकर चलना, यह साधारण जीव का काम है। क्राति करने वाले लोग अपने उद्देश्य
की तुलना न तो पड़ोसी के उददेश्य से करते हैं और न अपनी चाल को पड़ोसी के चाल देखकर मदधिम बनाते है।
साहसी मनुष्य उन सपनों में भी रस लेता है, जिन सपनों का कोई व्यवहारिक अर्थ नहीं है। साहसी मनुष्य सपने उधार नहीं
लेता, वह अपने विचारों में रमा ह आ अपनी ही किताब पढ़ता है। झुंड में चलना और झुंड में चरना, यह भैंस और भेड़ का काम
है। सिंह तो बिल्कुल अकेला होने पर भी मगन रहता है। अर्नाल्ड बेनेट ने एक जगह लिखा है कि जो आदमी यह महसूस करता
है कि किसी महान निश्चय के समय वह साहस से काम नहीं ले सका, जिंदगी की चुनौती को कबूल नहीं कर सका, वह सुखी
नहीं हो सकता।
(क) साहस की जिदगी की सबसे बड़ी पहचान क्या है?
(1) वह निष्पाप व निडर होती है
(ii) वह निश्शंक तथा निष्पाप होती है
(iii) वह निर्मम तथा बेखौफ होती है
(iv) वह निर्डर तथा बेखौफ होती है

(ख) 'जनमत की उपेक्षा से लेखक का क्या तात्पर्य है-
(1) लोगों की राय की परवाह न करना
(ii) लोगों से वोट की उम्मीद करना
(iii) लोगों की सहमति से चलना
(iv) लोगों के वोट की उपेक्षा करना

(ग) दुनिया की वास्तविक शक्ति कौन होता है?
(1) लोगों को साथ लेकर चलने वाला
(ii) लोगों के वोट से जीता ह आ व्यक्ति
(iii) निडर, साहसी और पक्षपाती
(iv) लोगों की परवाह न करने वाला

(घ) झुंड में चलना और चरना किसका काम है?
(1) शेर और बाघ
(2) भैंस और भेड
(3) भैंस और गाय
4. हाथी और भैस

(ड) उपर्युक्त गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक होगा-
1) कर्मवीर
(ii) जिंदगी के पहलू
3.साहस की जिंदगी
4. सुखी व्यक्ति​

Answers

Answered by pran8252
1

Answer:

1.1. 2.2. 3.3. 4.4.

Explanation:

itna jaise likh lete ho aap

Similar questions