Hindi, asked by chanchalsingh100478, 4 months ago

प्र01. निम्नलिखित पंक्तियों को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बोले तो हमेशा सच, सच से हटे नहीं,
झूठ के डराए से हरगिज डरे नहीं
सचमुच वही सच्चा है।
माथे को फूल जैसा अपने चढ़ा दे जो,
रूकती-सी दुनिया को आगे बढ़ा दे जो,
मरना वही अच्छा है।
प्राणी का वैसे और दुनिया में टोटा नहीं
कोई प्राणी बड़ा नहीं कोई प्राणी छोटा नहीं।
(क) मनुष्य को किससे नहीं डरना चाहिए?
(ख) प्राणी के विषय में कवि का क्या विचार है?
(ग) किस मृत्यु को कवि ने अच्छा माना है?​

Answers

Answered by balveerchoudhary2005
0

Answer:

क) उत्तर: सच बोलने से.

ख) उत्तर: कोई प्राणी बडा नहीं , कोई प्राणी छोटा नहीं सभी प्राणी एक समान है ऐसा कवि का कहना है.

ग) उत्तर: जिससे रूकती-सी दुनिया आगे बढ़ सके.

Explanation:

THANKS FOR READING.

I HOPE YOU GET YOUR ANSWER.

Similar questions