Economy, asked by sayusourabhsahu, 4 months ago

प्र013
कृषि साख से आशय से समझाइये।
अथवा
कृषि विपणन व्यवस्था किसे कहते है?​

Answers

Answered by Raziaali667
2

कृषि वित्त एवं कृषि साख से तात्पर्य उस वित्त (साख) से होता है जिसका उपयोग कृषि से संबंधित विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए होता है।

सामान्यतया कृषि विपणन शब्द से तात्पर्य उन समस्त विपणन कार्यों तथा सेवाओं से है, जिनके द्वारा कृषि वस्तुयें उत्पादक से अन्तिम उपभोक्ता तक पहुँचती हैं । ... इसमें एकत्रीकरण, परिवहन, भंडारण, श्रेणीकरण, विधायन, जोखिम व वित्त व्यवस्था, विज्ञापन - प्रचार, क्रय तथा विक्रय आदि विभिन्न कार्य किये जाते हैं ।

Answered by anujsharma44181
2

विभिन्न कृषि उपजों की खरीदी एवं विक्रय का कार्य प्राथमिक सहकारी विपणन समितियों द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण कृषक सदस्यों को अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हुआ है। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों को उपरोक्त उद्देश्य हेतु साख सीमायें स्वीकृत की जाती है, जिसका समुचित उपयोग किया जाता है।

कृषि विपणन (Agricultural marketing) के अन्तर्गत वे सभी सेवाएँ आ जातीं हैं जो कृषि उपज को खेत से लेकर उपभोक्ता तक पहुँचाने में करनी पड़तीं हैं। भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि की एक महत्वपूर्ण भूमिका है.

Similar questions