Hindi, asked by avyanshiyadav19, 7 months ago

प्र013 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 40 से 50 शब्दों में लिखो।

1. "माता का आंचल' पाठ में निहित जीवन मूल्यों की चर्चा कीजिए।​

Answers

Answered by priya20069
6

Explanation:

इस कहानी में लेखक ने माता-पिता के वात्सल्य का बड़ा ही सुंदर चित्रण किया है। पिता सुबह तड़के उठ जाता है और अपने बच्चे में भी इसकी अच्छी आदत डालता है। वह रामायण के जरिए बच्चे को अपनी पुरातन संस्कृति की शिक्षा भी देता है। वह बच्चे को घुमाने भी ले जाता है और उसके साथ खेलता भी है। माँ अपने बच्चे के खान पान और सेहत का विशेष ध्यान रखती है। हर माँ की तरह उसे भी लगता है कि उसके बच्चे ने भर पेट खाया ही नहीं।

Similar questions
Geography, 7 months ago