प्र014 'पानी के महत्त्व' अथवा ' त्यौहारों का महत्व शीर्षक पर अनुच्छेद लिखिए।
नवीन ताट लिखिये।
Answers
पानी का महत्व (अनुच्छेद)
इस संसार में जितने भी जीवित संरचनाएं हैं, अर्थात वह सजीव, जिनमें जीवन है, चाहे वह जीव-जंतु या मनुष्य हों या पेड़-पौधे सबके लिए पानी अत्यंत आवश्यक है। पानी के बिना इस संसार पर जीवन संभव नहीं। इसलिए पानी का महत्व स्पष्ट हो जाता है। यदि पानी है तभी हमारा जीवन सुरक्षित है। संसार में पानी बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन वह सारा पानी उपयोगी नहीं है। संसार के कुल पानी में से केवल 3% पानी ही पीने योग्य है, शेष 97% पानी पीने योग्य नहीं है। इस 3% से पानी से ही पूरे संसार का जीवन चलता है। पानी के संसाधन सीमित हैं और दुनिया में बहुत सी जगहें, जहाँ पानी की बेहद कमी रहती है। इसलिए हमें चाहिए कि हम पानी का सदुपयोग करें, पानी को बचाएं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सकें। नहीं तो यदि पानी के स्रोत सूख जाएंगे तो हमारा अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
वर्षा जल ही जीवन धारा, इसका संचयन संकल्प हमारा।
https://brainly.in/question/20097611
.............................................................................................................................................
जीवन मे पर्यावरण का महत्तव पर निबंध
https://brainly.in/question/10626309
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○