Science, asked by anujrajput17, 6 months ago

प्र015 अम्ल और क्षार में कोई चार अंतर लिखिए।​

Answers

Answered by tarushkaushik123
29

अम्ल:-

1.अम्ल जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रोजन आयन (H+) देते हैं

2.अम्ल का PH मान 7 से कम होता हैं।

3.अम्ल का स्वाद खट्टा होता है।

4.अम्ल नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है।

क्षार:-

1.क्षार जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रा ऑक्साइड आयन (OH-) देते हैं

2.क्षार का PH मान 7 से अधिक होता हैं।

3.क्षार का स्वाद थोड़ा कसैला होता है।

4.क्षार लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है।

Similar questions