Science, asked by sujaldixit01, 3 months ago




प्र017 जब काई गतिशील बस अचानक रूकती है तो आप आगे की ओर झुक जाते
है और जब विरामावस्था में गतिशील होती है तो पीछे की ओर हो जाते है
क्यों ?
4
OTO​

Answers

Answered by mg8739604
12

Answer:

गतिशील बस में बैठा हुआ यात्री भी समान गति से बस की दिशा में गति करता है। जब बस अचानक रुक जाती है तो यात्री का निचला हिस्सा बल के कारण विरामावस्था में आ जाता है जबकि ऊपरी हिस्सा गति में रहता है। परिणामस्वरूप हम आगे की ओर झुक जाते है। ऐसा ही जब विरामावस्था से बस गतिशील होती है तो हम बल के कारण गतिशील हो जाते है जब कि ऊपरी भाग विरामावस्था में रहता है अतः हम पीछे की ओर रह जाते है।

hope this helps you

Similar questions