प्र017 प्रेमचंद जी अथवा राहुन सांकृत्यायन जी का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार
लिखिये-
(1) प्रमुख रचनाएँ (कोई-2)
(2) भाषा एवं शैली
(3) साहित्य में स्थान।
Answers
Answer:
Explanation:
मुंशी प्रेमचंद (31 जुलाई 1880–8 अक्तूबर 1936) का जन्म वाराणसी से चार मील दूर लमही गाँव में हुआ था। उनका असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था।उनकी शिक्षा का आरंभ उर्दू, फ़ारसी पढ़ने से हुआ और रोज़गार का पढ़ाने से। 1898 में मैट्रिक की परीक्षा के पास करने के बाद वह एक स्थानिक पाठशाला में अध्यापक नियुक्त हो गए। 1910 में वह इंटर और 1919 में बी.ए. के पास करने के बाद स्कूलों के डिप्टी सब-इंस्पेक्टर नियुक्त हुए।उनकी प्रसिद्ध हिंदी रचनायें हैं ; उपन्यास: सेवासदन, प्रेमाश्रम, निर्मला, रंगभूमि, गबन, गोदान ; कहानी संग्रह: नमक का दरोग़ा, प्रेम पचीसी, सोज़े वतन, प्रेम तीर्थ, पाँच फूल, सप्त सुमन ; बालसाहित्य: कुत्ते की कहानी, जंगल की कहानियाँ आदि।
जीवनी मुंशी प्रेमचंद
जंगल की कहानियाँ मुंशी प्रेमचंद
सोज़े-वतन मुंशी प्रेमचंद
मानसरोवर (1-8) संपूर्ण कहानियाँ मुंशी प्रेम चंद
लेव तोलस्तोय की कहानियाँ मुंशी प्रेम चंद
उपन्यास और गद्य रचनाएँ मुंशी प्रेमचंद