Hindi, asked by ra1949177, 4 months ago

प्र017 प्रेमचंद जी अथवा राहुन सांकृत्यायन जी का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं
के आधार पर लिखिये-
(1) प्रमुख रचनाएँ (कोई-2) (2) भाषा एवं
(3) साहित्य में स्थान।
04​

Answers

Answered by rohitkumarc237
22

Answer:

प्रेमचन्द जी

2 रचनाएं :

प्रेमाश्रम, रंगभूमि,

भाषा :

भाषा मुंशी प्रेमचंद जी उर्दू से हिन्दी में आए थे; अत: उनकी भाषा में उर्दू की चुस्त लोकोक्तियों तथा मुहावरों के प्रयोग की प्रचुरता मिलती है। मुंशी प्रेमचंद भाषा सहज, सरल, व्यावहारिक, प्रवाहपूर्ण, मुहावरेदार एवं प्रभावशाली है तथा उसमें अद्भुत व्यंजना-शक्ति भी विद्यमान है।

साहित्य में स्थान:

महोबा। साहित्य के क्षेत्र में प्रेमचंद का योगदान अतुलनीय है। उन्हाेंने कहानी और उपन्यास के माध्यम से लोगाें को साहित्य से जोड़ने का काम किया, उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास और कहानियां आज भी प्रासंगिक हैं।

Similar questions