Hindi, asked by mukul8564, 10 months ago

प्र02-हरिहर काका के प्रति महत का रवैया देखकर ठाकुरबारी अथवा इसी प्रकार के धार्मिक स्थलों के प्रति आपके मन में कैसे विचार उठते हैं? क्या एस पाठ को पढ़कर ईश्वर के प्रति आपकी आस्था में कोई कमी आई?​

Answers

Answered by mali6862343
1

Explanation:

उत्तर: कथावाचक और हरिहर काका के बीच दोस्ती का संबंध है, हालांकि दोनों के बीच उम्र का फासला है। जब कथावाचक एक छोटा बच्चा था तो उसे हरिहर काका का ढ़ेर सारा प्यार मिला। जब वह थोड़ा बड़ा हुआ तो उसके पहले मित्र भी हरिहर काका ही बने। कथावाचक की माँ के अनुसार, हरिहर काका के लिए पहला मित्र कथावाचक ही था।

हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?

उत्तर: महंत और हरिहर काका के भाई, दोनों की मंशा एक ही थी। दोनों ने अपने लक्ष्य साधने के लिए हरिहर काका से बराबार की मात्रा में बुरा व्यवहार किया। इसलिए हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के लगने लगे।

Similar questions