प्र020
आपका नाम रमेश है और आप केन्द्रीय विद्यालय भोपाल के छात्र हैं। आपके परिवार की आर्थिक
स्थिति अच्छी नहीं है। अतः आप शुल्क मुक्ति (फीस माफ) के लिए अपने विद्यालय की प्राचार्य को
पत्र लिखिये।
अथवा
05
Answers
Answer:
Here is your answer
Explanation:
महोदय , dinakan
abc
सविनय निवेदनmai केन्द्रीय विद्यालय भोपाल के छात्र hun हैं मेरे पिता जी एक किसान है। किसी प्रकार से वो मेरी पढ़ाई और घर का पालन पोषण की जिम्मेदारी लिए हुए थे। परंतु कुछ ही दिनों पहले उन्हें कुछ बीमारियों ने ग्रसित कर लिया। जिस वजह से अब वह कोई भी कार्य करने में सक्षम नही हो पा रहे है। और वह मेरी स्कूल की फीस नही दे सकते है।
मैं आपको यह ज्ञात दिलाना चाहता हु, की मेरी स्कूल से सम्बंधित गतिविधियों में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। और मेरा कक्षा में प्रथम स्थान रहता है। आपसे विनम्र निवेदन है। कि आप मेरी शुल्क को पूर्णतः माफ कर दे। जिस वजह से मैं अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकू। मैं आपका बहुत बड़ा आभारी रहूँगा।
apka abhari class
ramesh xyz
आपका नाम रमेश है और आप केन्द्रीय विद्यालय भोपाल के छात्र हैं। आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अतः आप शुल्क मुक्ति (फीस माफ) के लिए अपने विद्यालय की प्राचार्य को पत्र लिखिये।
दिनाँक : 20 जनवरी 2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
केंद्रीय विद्यालय, भोपाल
विषय : छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र
आदरणीय सर,
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रमेश है। मैं कक्षा 8 का छात्र हूँ। मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मेरे पिताजी एक छोटा फेरी वाला व्यवसाय करते हैं और सड़क के किनारे फेरी लगाकर छोटी मोटी वस्तुएं बेचते हैं। इस कारण मेरे पिताजी की आय बहुत अधिक नहीं हो पाती।
अपने परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण में विद्यालय का शुल्क भरने में असमर्थ हूँ। इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे मेरा विद्यालय शुल्क माफ करने कर दिया जाए ताकि मेरी शुल्क न भर पाने की स्थिति में मेरी पढ़ाई बाधित ना हो और मैं भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकूं।
आप की महान कृपा होगी।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रमेश सिंह,
कक्षा -8ब
अनुक्रमांक : 47
केंद्रीय विद्यालय, लखनऊ ।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/15460686
अपने छोटे भाई को व्यायाम का महत्व बताते तथा व्यायाम करने के लिए पत्र लिखे।
https://brainly.in/question/55060648
शिमला भ्रमण का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।